रुड़की निकाय चुनाव: कुख्यात चीनू पंडित की मां को भाजपा से टिकट, खुद ने भी नामांकन के लिए मांगा पैरोल

उत्तराखंड में रुड़की नगर निगम चुनाव में कुख्यात चीनू पंडित की मां शशी शर्मा को भाजपा से पार्षद पद के लिए टिकट मिल गया है। काफी चर्चा के बाद चीनू की मां को वार्ड 27 मकटूलपुरी से टिकल मिला है। शुक्रवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया। वहीं रुड़की जेल में बंद चीनू ने भी मेयर पद पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक दिन का पैरोल मांगा है। 
 

डीएम ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को पैरोल के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। वहीं, चीनू पंडित के पैरोल मांगने पर पुलिस असमंजस में है। साथ ही अधिकारियों को अवगत कराया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से चीनू पंडित को पैरोल नहीं देने की सिफारिश की गई है।


नामांकन दाखिल करने के लिए केवल शनिवार का दिन शेष



नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए रुड़की जेल में बंद बदमाश चीनू पंडित भी सक्रिय हो गया है। चीनू के परिवार वालों ने हाल ही में चीनू के नाम से मेयर पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा था। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अब केवल शनिवार का दिन शेष है।

लिहाजा चीनू ने भी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक दिन का पैरोल मांगा है। इस संबंध में डीएम दीपेंद्र चौधरी ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। वहीं, चीनू के पैरोल को लेकर पुलिस असमंजस में है।

एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि पैरोल के लिए गंगनहर पुलिस को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि चीनू पंडित की पैराल न हो, इसे लेकर रिपोर्ट तैयार कर ली गई और डीएम को भेजने की तैयारी की जा रही है।




नामांकन के लिए छावनी में तब्दील हुई तहसील



नामांकन पत्र जमा करने के मद्देनजर शुक्रवार को तहसील परिसर छावनी में तब्दील रही। गेट से लेकर नामांकन पत्र जमा होने वाले स्थानों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। नामांकन पत्र जमा करने वालों के साथ एक से अधिक व्यक्ति के जाने पर से मनाही थी। इतना ही नहीं जुलूस और शक्ति प्रदर्शन पर भी पाबंदी रही। इस दौरान प्रत्याशियों के साथ जाने वालों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई।

नगर निगम चुनाव के तहत शुक्रवार से तहसील परिसर में नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। तहसील परिसर में मेयर पद के लिए नामांकन पत्र जमा करने के लिए एक और पार्षदों प्रत्याशी के लिए दो स्थल बनाए गए हैं।

सुबह से ही नामांकन पत्र जमा करने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक तहसील में जुटने शुरू हो गए थे। सुरक्षा की दृष्टि से गेट से परिसर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान तहसील परिसर खचाखच भरी रही।